Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Jan 2023 9:00 am IST

नेशनल

अगले हफ्ते घना कोहरा और शीतलहर चलने के आसार, उत्तराखंड-हरियाणा और यूपी में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड...


राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत में साल के पहले दिन धूप खिलने से मौसम अच्छा हो गया। हालांकि, शाम तक हल्की शीतलहर का असर दिखा। 

माना जा रहा है कि, आने वाले दिनों में घना कोहरा छाने और शीतलहर के आसार हैं। पश्चिमोत्तर भारत के ज्यादातर इलाके शीलहर की चपेट में रहेंगे, वहीं उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। इन राज्यों के कुछ इलाकों के साथ ही मध्य-प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अगले दो दिन ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है। 

आईएमडी के मुताबिक, हल्की हवाओं और सिंधु-गांग के मैदानी इलाकों में सतह के करीब ज्यादा नमी के कारण इस समय कोहरा सामान्य है। हिमाचल से पश्चिम दिशा की तरफ बहने वाली हवाओं के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों, पश्चिमोत्तर और निकटवर्ती मध्य भारत के क्षेत्रों में अगले दो दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक गिरावट सकता है।  

वहीं राजस्थान के उत्तरी इलाकों में कहीं ठंडी तो कहीं बहुत अधिक ठंडी हवाएं चल सकती हैं। पिछले हफ्ते दिल्ली और आसपास के इलाकों को भीषण शीतलहर से कुछ राहत मिली थी। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंड से कुछ राहत मिली थी।