आउटर दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कार से युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले पुलिसिया जांच में एक नया खुलासा हुआ है।
दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि, कंझावला युवती की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि, मृतक युवती अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। हादसे के वक्त उसके साथ एक और लड़की थी। उसे हादसे में हल्की चोट लगी थी। लेकिन घटना के बाद वो घर चली गई थी। हालांकि, पुलिस ने लड़की को ट्रेस कर लिया है, और उसका बयान भी दर्ज करेगी।
पुलिस का कहना है कि, मृतक युवती का पैर कार में फंस गया था, जिसके बाद उसे आरोपी 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। मृतक के पैर कार के एक्सल में फंस गए थे।