Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Sep 2022 2:56 pm IST


बदरीनाथ हाईवे पर दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर , तीन लोग घायल


पौड़ी : बदरीनाथ हाईवे पर भागीरथी मोटर पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दो वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक और एक महिला घायल हो गए। वाहनों की टक्कर के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को किनारे खड़ा करवाकर यातायात सुचारु करवाया।बृहस्पतिवार दोपहर को भागीरथी मोटर पुल के समीप ऋषिकेश की ओर जा रही टैक्सी व श्रीनगर की ओर जा रही निजी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि श्रीनगर की ओर जा रही कार सड़क पर घूमते हुए किनारे लगे क्रश बैरियर पर रुक गई। यदि बैरियर नहीं होता तो कार सीधे भागीरथी नदी में गिर सकती थी।प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में कार चालक ऊखीमठ (रुद्रप्रयाग) निवासी मनबर सिंह व उनकी पत्नी महेश्वरी रावत और टैक्सी चालक आशीष निवासी न्यूली अकरी (टिहरी) को चोटें आई हैं। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं टैक्सी की सवारियों को दूसरे वाहनों से ऋषिकेश भेज दिया गया।