पौड़ी गढ़वाल: जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर नगर निगम और कोटद्वार नगर निगम समेत 7 नगर निकायों में काउंटिंग जारी है. श्रीनगर नगर निगम में मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी आगे चल रही हैं. भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय और कांग्रेस प्रत्याशी मीना रावत पीछे हैं. इधर नगर निगम के वार्ड नंबर 1 से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह चुनाव जीत गए हैं. पौड़ी गढ़वाल जिले के 8 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 27 और सभासद/सदस्य के लिए 396 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिनके भविष्य का आज फैसला होगा.
पौड़ी के सभी सात निकायों में आज शनिवार सुबह 8 बजे से पूरी सुरक्षा के साथ मतगणना शुरू हो गई थी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी सात नगर निकायों की मतगणना अलग-अलग जगह हो रही है. नगर निगम श्रीनगर की तहसील श्रीनगर, नगर निगम कोटद्वार व नगर पालिका दुगड्डा की पीताम्बर दत्त बर्थवाल पीजी कॉलेज कोटद्वार, नगर पालिका परिषद पौड़ी की जीआईसी पौड़ी, नगर पंचायत सतपुली की राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली, नगर पंचायत थलीसैंण की तहसील थलीसैंण व नगर पंचायत जौंक की राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला में मतगणना हो रही है.जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी सात निकायों में मतगणना के लिए कुल टेबलों की संख्या 56 है. 412 कार्मिकों को तैनात किया गया है. इनमें 76 सुपरवाइजर, 228 मतगणना सहायक मतगणना में तैनात किये गये हैं. 27 सुपरवाइजर व 81 मतगणना सहायकों को रिजर्व में रखा गया है. वहीं मतगणना स्थल और जिले की सीमाओं पर पुलिस बल तैनात हैं.