Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Sep 2022 11:30 am IST


उत्तराखंड के इस जिले में दशहरा महोत्सव का रंगारंग आगाज, देखने वालों का मन गदगद


टनकपुर (चंपावत) : नवयुवक रामलीला कमेटी का 15 दिनी दशहरा और रामलीला महोत्सव शुरू हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय और पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने प्रभु श्रीराम की आरती के साथ शुभारंभ किया। कमेटी सदस्य पूनम कोहली ने मनमोहक बैंड और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने गणेश वंदना प्रस्तुति की।कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। लव-कुश के किरदार में सजे बच्चों ने प्रभु श्रीराम की कथा का चित्रण प्रस्तुत किया। नवयुवक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नीरज सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, संरक्षक ओंकार सिंह, विशाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि ने फूल मालाओं और श्रीराम का पटका पहनाकर स्वागत किया।इसी के साथ नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता शुरू हुई।