बागेश्वर: जनपद में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटों की तामील, ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन, सक्रिय अपराधियों का सत्यापन, चिह्नीकरण कार्य तेज कर दिया है। इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गैर जमानती वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारंटी सूरज कुमार पुत्र इंद्र राम निवासी नीलेश्वर को उसके घर से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पूर्व में आईपीसी की धारा 380/457/411 में मामला दर्ज था। अब उसे न्यायलय में पेश किया जाएगा।