Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Oct 2021 7:00 am IST


उत्तराखंड: युवाओं के लिए काम की खबर, समूह 'ग' में निकली भर्तियां


उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार और सुनहरा मौका उत्तराखंड सरकार आपके लिए लेकर आई है. अगर आप भी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो यह मौका हाथ से मत जाने दें और जमकर तैयारी शुरू कर दीजिए. बता दें की राज्य के मेडिकल कॉलजों हेतु समूह ग के अंतर्गत मेडिकल सोशल वर्कर के रिक्त 38 पदों पर सीधी भर्ती हेतु उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी की है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 29 सितम्बर 2021 से शुरू होंगे जो कि 28 अक्टूबर तक चलेंगें. अर्थात 28 अक्टूबर तक उत्तराखंड के जो भी युवा सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं वह यह फॉर्म भर सकते हैं.