प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा से पूर्व आज भाजपा कार्यकर्ताओ ने मोदी मैदान के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने शनिवार को होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर लोगों को आमंत्रित भी किया. पीएम मोदी 2 अप्रैल से उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं.आगामी 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को रुद्रपुर के मोदी मैदान से चुनावी हुंकार भरने जा रहे हैं. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं. आज सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी मैदान के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया. इसके साथ ही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचने की अपील की.