Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Nov 2024 5:05 pm IST


बच्चों ने मुनस्यारी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में की सफाई


मुनस्यारी। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अटल उत्कृष्ट जीआईसी में सात दिवसीय शिविर आयोजित हुआ। शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश नाथ ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। शिविर के पहले दिन बच्चों ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। इससे पूर्व बच्चों ने स्वच्छता को लेकर बाजार में रैली निकाली। कार्यक्रम प्रभारी गौरव परिहार ने बताया कि सात दिनों तक शिविरार्थी विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम करेंगे। कार्यक्रम में सह प्रभारी प्रह्लाद राम, प्रीति कुंवर और शिविरार्थी मौजूद रहे।