चंपावत : पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने सरयू लिफ्ट पेयजल योजना बनाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने पालिका क्षेत्र की अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। पालिकाध्यक्ष वर्मा ने देहरादून में सीएम धामी को ज्ञापन दिया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि सरयू पेयजल लिफ्ट योजना से लोहाघाट नगर और इससे गांवों की एक लाख से अधिक की आबादी को लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा उन्होंने पार्किंग, शरदोत्सव, लोहावती नदी का संरक्षण, ओपन जिम, पंचम राज्य वित्त की किश्त बढ़ाने, नजूल भूमि का निस्तारण, लोहाघाट के बाजारों को अलग-अलग रंगों से सजाने, म्यूजियम, घंटाघर, सीसीटीवी और सभी वार्डों के सौंदर्यीकरण की मांग की। सीएम धामी ने शीघ्र मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।