Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 19 Sep 2021 6:39 pm IST

नेशनल

राघव चड्ढा बोले आम आदमी पार्टी की सरकारी बनी तो..


पंजाब में सत्ताधारी दल में महीनों से चल रही खींचतान के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से पंजाब में लगातार राजनीति गर्मा गर्मी बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में अपनी जमीन की तलाश में लगी आम आदमी पार्टी लगातार बयान बाजी कर रही है। राघव चड्ढा ने एक बार फिर आगामी पंजाब चुनाव को लेकर बयान देते हुए कहा कि अगर हम जीते तो मुख्यमंत्री एक पंजाबी होगा और वो पूरे राज्य गर्व होगा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आप पूरी तरह से मैदान में कूद गई है। पार्टी ने चुनाव में जीतने के लिए अभी से राज्य के लोगों को अपने वादे कर दिए हैं, जिसमें 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है।