चमोली: जल संस्थान की जगह-जगह पाइप लाइन टूटने से गोपेश्वर नगर में बीते दिनों से लोग पानी के लिए हलकान हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों पेयजल की किल्लत बनी हुई है. पानी की किल्लत के कारण स्थानीय लोगों का संबंधित विभाग के खिलाफ पारा चढ़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया.गोपेश्वर में सुभाष नगर क्षेत्र की महिलाओं व व्यापारियों ने अपने खाली बर्तनों के साथ चमोली-गोपेश्वर नेशनल हाईवे 107 पर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बीते दिनों से नलों में पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई है. लोगों को नगर के प्राकृतिक पेयजल स्रोतों पर जाना पड़ रहा है, जहां प्राकृतिक स्रोतों पर भी लंबी लाइन लगी रहती है. व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष मनमोहन चतुरा, रोशनी राणा, हिमा फरस्वाण, बबीता आदि ने कहा कि नगर क्षेत्र में जगह-जगह जल संस्थान की पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. लेकिन उनके द्वारा अभी तक लाइनों को ठीक नहीं किया गया है. पाइपों से पानी लीकेज हो रहा है.