Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Sep 2022 12:14 pm IST

राजनीति

PM Modi Birthday: उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया रक्तदान, मायावती ने ऐसे दी बधाई


लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रक्तदान करते हुए पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं।

इससे पूर्व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद और बसपा सुप्रीमो मायावती सहित कई दिग्‍गजों ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दीं।