पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही सरकार ने लोगों को महंगाई का एक और झटका दे दिया है. आज यानी 1 अप्रैल 2022 से सरकार ने नेशनल हाईवे (NHAI) पर टोल टैक्स को भी बढ़ा दिया है.पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े और अब टोल टैक्स की बढ़ी कीमतों ने लोगों के सफर को और ज्यादा महंगा बना दिया है. जो लोग हर महीने के पास पर (40 लोगों के लिए) पहले टोल के रूप में 765 रुपये जमा करते थे, वह लोग अब 875 रुपये जमा करेंगे. ऐसे में डेली यात्रा करने वालों पर करीब 110 रुपये का ज्यादा भार पड़ेगा.