रुद्रप्रयाग-ब्लॉक मुख्यालय से लगे नाकोट व धान्यूं गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सिंचाई नहर की मरम्मत और सफाई कर मिसाल पेश की है। एक-दो दिन में काश्तकारों के खेतों में नहर का पानी पहुंच जाएगा। इसके बाद धान की रोपाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने विभाग पर समस्या की अनदेखी का आरोप लगाते हुए रोष जताया।