उत्तराखंड डीजीपी की हिदायत , जबरदस्ती हरिद्वार में घुसे तो होगी कार्रवाई
उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की सीमा पर कावंड़ियों के प्रवेश को रोकने के लिए फाॅर्स तैनात कर दी गयी है। इस बारे में प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि जो लोग हरिद्वार आ रहे हैं वे वापस लौट जाएँ। किसी ने जबरदस्ती अंदर आने की कोशिश की तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है। अगर कोई सही तरीके से गंगा जल के लिए टैंकर भेजता है तो उसकी सहायता की जाएगी।