देहरादून: छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध में मंगलवार को डीएवी पीजी कालेज के समस्त छात्र संगठनों ने कालेज के मुख्यद्वार पर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का पुतला फूंका। वहीं, एमकेपी पीजी कालेज में एनएसयूआइ से जुड़ी छात्राओं ने भी छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। छात्र नेता उदित थपलियाल ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कालेज में छात्र 12 दिन से धरने पर बैठे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात का समय मांगा गया था, लेकिन उन्होंने छात्रों की बात सुनने में रुचि नहीं ली। इससे आक्रोशित होकर छात्रों ने उनका पुतला दहन किया। । उन्होंने कहा कि जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने का फैसला नहीं लिया गया तो कालेज के समस्त छात्र संगठन उच्च शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव और सड़क पर आंदोलन करेंगे।