Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Aug 2022 1:00 pm IST

खेल

एशिया कप से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, हेड कोच द्रविड़ कोरोना संक्रमित


27 अगस्त से यूएई में शुरू होने जा रहे एशिया कप से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह एशिया कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए आज रवाना होने वाली थी। हालांकि कोच के पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के लिए आगामी टूर्नामेंट के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि एशिया कप के बाद ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड चुना जाने वाला था। भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का मुख्य कोच चुना गया था। हाल ही में उन्हें भारत के जिम्बाब्वे दौरे से पहले आराम दिया गया था। उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को इस दौरे के लिए टीम का कोच नियुक्त किया गया था। केएल राहुल के नेतृत्व में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया।