Read in App


• Fri, 8 Mar 2024 11:19 am IST


नवजात पौत्री को देखने अस्पताल पहुंची बुजुर्ग महिला की बिगड़ी तबीयत, मौत


हल्द्वानी: रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी एक बुजुर्ग महिला नवजात पौत्री को देखने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची तभी बुजुर्ग महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने जब बुजुर्ग महिला को देखा तो लेकिन कुछ ही देर में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मजिस्ट्रेट की अनुमति पर पोस्टमार्टम के बिना ही शव परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रथम दृष्टया में डॉक्टर सदमे को मौत की वजह बता रहे हैं.जानकारी के मुताबिक उधमसिंह नगर के रुद्रपुर एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी मौसी 60 वर्षीय यूपी के रामपुर में रहती थी.उनकी बेटी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हुई थी, बीते दिन बुजुर्ग की बेटी ने बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद बुजुर्ग महिला नवजात पौत्री को देखने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची थी, लेकिन अस्पताल में ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को देखा तो थोड़ी देर में ही महिला ने दम तोड़ दिया.बताया जा रहा है कि परिजनों ने उसको ऑपरेशन से बेटी पैदा होने के बाद कहीं. ऑपरेशन होने की बात सुनकर उन्हें सदमा लगा था. महिला की मौत के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, लेकिन पुलिस की जांच और मजिस्ट्रेट के अनुमति के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.