Read in App


• Mon, 31 May 2021 8:24 am IST


राहगीरों से लूटपाट करने के दो आरोपी गिरफ्तार, नगदी व सिम बरामद


हरिद्वार। थाना कलियर पुलिस ने एक घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि विगत 28 मार्च को एक व्यक्ति ने थाना कलियर में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था कि उससे 23700 वह एक मोबाइल लूट लिया गया है और इसके साथ ही एक और व्यक्ति ने दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 35 सो रुपए तथा एक मोबाइल फोन लूट लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की सुनवाई करते हुए कलियर पुलिस हो सीआईयू की टीम ने दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों  सादिक पुत्र इमदाद निवासी छतौना जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश तथा दीपक पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी खटीकपुरा जिला मेरठ उ0प्र0 को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूटे गए दोनों मुकदमों से संबंधित कुल 6200/-रुपए एक मोबाइल आधार कार्ड  बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त पैरोल पर छतौना जेल गाजियाबाद से छूटे थे।इनमें से एक व्यक्ति सादिक पुत्र इमदाद पर 302 के मुकदमे में पहले भी जेल जा चुका है और वर्तमान में बेल पर रिहा हुआ है।दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।