Read in App


• Thu, 21 Mar 2024 4:52 pm IST


विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पर जमकर बरसे गणेश गोदियाल, मांगा इस्तीफा


उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने पांचों लोकसभा सीटों पर बंपर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. चुनाव प्रचार के साथ ही प्रदेश की पॉलिटिक्स में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने बीजेपी के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पर जमकर हमला बोला.

गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा बीजेपी चुनाव जीतने के लिए धर्म और कर्म को ताक पर रख सकती है. गणेश गोदियाल ने कहा विधानसभा अध्यक्ष अनिल बलूनी के रोड शो में शिरकत कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. गणेश गोदियाल ने कहा बीजेपी ने नैतिकता की मर्यादा को तार तार किया है. उन्होंने कहा विधानसभा अध्यक्ष अगर वाकई में लोकतंत्र पर विश्वास करती हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. गणेश गोदियाल ने कहा अगर विधानसभा अध्यक्ष अपने पद से इस्तीफा नहीं देती हैं तो राज्यपाल, राष्ट्रपति को इस मामले का संज्ञान लेकर उन्हें बर्खास्त करना चाहिए.