चम्पावत: पीजी कॉलेज चम्पावत में सात दिनी नमामि गंगे नदी उत्सव समारोह का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन प्राचार्य प्रो.आरएस भट्ट ने किया। उन्होंने छात्र छात्राओं से आस पास के परिवेश में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। एनएसएस अधिकारी डॉ.मीना परगांई और सह संयोजक डॉ.शिखर पांडेय ने बताया कि शिविरार्थियों ने गंडकी नदी की सफाई की। आसपास के ग्रामीणों को लोकतंत्र में भागीदारी करने के साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान भाषण, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विजेताओं की घोषणा समारोह के समापन पर की जाएगी।