आल वेदेर सड़क का पुश्ता टूटने से नगर में बीते तीन दिनों से जलापूर्ति ठप्प पड़ी है। नगरवासियों सहित तीर्थनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल के लिये भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे राजमार्ग पर नृसिंहाचल पर्वत के आगे एक लॉज के निकट आल वेदेर सड़क का पुश्ता टूटने से नगर और टैंक तक पहुचने वाली पेयजल लाइनें टूट गयी है, जिससे लोगों को पेयजल के लिये नदी से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। वहीं बाहर से आने वाले लोगों को भी पेयजल आपूर्ति बंद होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संगम स्थल पर बने दो सुलभ शौचालय में पानी न होने से वह बन्द पड़ गए हैं,जिसके कारण तीर्थ यात्रियों को शौच आदि के इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।