मसूरी की नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक में सभासदों ने हंगामा करके बैठक का बहिष्कार कर एजेन्डे की प्रतियां फ़ाड़ डाली। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष विकास कार्यों को बाधित कर रहे हैं और अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। नगर पालिका परिषद के सभासद प्रताप पवार ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगरपालिका कर्मचारी बेलगाम हो चुके हैं। वहीं सभासद जसवीर कौर ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर रहे हैं और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं।