कोरोना महामारी का वेयरहाउस रहा चीन एक बार फिर सुर्खियों में नजर आ रहा है । गौर करने वाली बात यह है कि इस बार चीन कोरोना नहीं बल्कि रिसर्च स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है । आपको बता दें, कि चीन अपने अंतरिक्ष यात्रियों को लंबे समय के लिए चांद पर रखने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह लूनर रिसर्च स्टेशन बनाएगा। इस स्टेशन में रहकर अंतरिक्ष यात्री या कहें चंद्रवासी, कई तरह के वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे।
इस बारे में चीन के चंद्रमा अभियान के प्रमुख वैज्ञानिक वु वाइरन ने बताया कि अगर चीन यह स्टेशन बनाने में सफल रहा, तो चंद्रमा पर मानव उतारने की सफलता उससे बहुत दूर नहीं रहेगी। वहीं पिछले एक दशक में चीन ने कई मिशन यहां भेजे हैं। दक्षिण ध्रुव पर एक रोबोटिक बेस भी बनाया है, यह भी भविष्य में यहां मानव भेजने के कार्यक्रम का हिस्सा है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते रूस के साथ उसने समझौता किया जो लूनर रिसर्च स्टेशन बनाने में मदद करेगा।