बागेश्वर: एक सूत्रीय मांग को लेकरआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कार सोमवार को भी जारी रहा। कार्यकत्रियों ने कहा कि जल्द ही उनकी मांगों पर निर्णय लिया जाएगा। उन्हें निराश नहीं किया जाएगा, लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। अब वह खुद को सीएम के हाथों से भी ठगा महसूस कर रही हैं। कहा की इस आंदोलन को तब तक चलाया जाएगा, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती। सभा के बाद उन्होंने बाल विकास विभाग के कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।