DevBhoomi Insider Desk • Tue, 19 Oct 2021 12:27 pm IST
राजनीति
कांग्रेस के बड़े नेता का दावा, BJP के 6 विधायक कांग्रेस में होंगे शामिल
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे का पार्टी छोड़ देना बीजेपी के लिए किसी आपदा से कम नहीं है। चुनाव की तैयारियों के बीच दलबदल की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। विधायकों को तोड़ने की शुरुआत बीजेपी की तरफ से हुई थी, अब कांग्रेस ने बीजेपी के दो विधायकों को अपने खेमें में लाकर लीड का अंतर कम कर दिया है। घबराई हुई बीजेपी जहां डैमेज कंट्रोल में जुटी है, तो वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने बीजेपी के लिए एक और चिंता बढ़ाने वाली सूचना दी है। उनका दावा है कि जल्द ही बीजेपी के छह विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे। कुंजवाल ने इनका नाम तो नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर कहा है कि तीन गढ़वाल मंडल जबकि तीन कुमाऊं से हैं। कांग्रेस की ओर से आयोजित पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में गुरुणाबाज में पहुंचे कुंजवाल कहा कि कोरोना काल में मध्यम और गरीब वर्ग के लोग रोजी-रोटी के लिए परेशान हैं।