AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी यूपी चुनाव के लिए बढ़-चढ़कर प्रचार कर रहे हैं. ओवैसी ने विपक्षी से कहा कि 'अगर जिंदगी बाकी रही तो 2024 में फिर सबकी नींद हराम करेंगे.' उन्होंने विपक्षी दलों के प्रत्याशियों पर तंज करते हुए कहा, "दौलत थोड़ी बचाकर रख प्यारे क्योंकि 2024 में हम फिर आएंगे, कहीं ऐसा न हो तुम कंगाल हो जाओ." ओवैसी ने कहा कि मेरे पास कोई दौलत नहीं बल्कि इमान की दौलत है और मेरा जमीर जिंदा है.