Read in App


• Thu, 22 Feb 2024 3:22 pm IST


नाबालिग छात्रा से रेप करने वाले दोषी को 10 साल कारावास की सजा


मामला ऋषिकेश का है जहां नाबालिग छात्रा का रेप करने वाले दोषी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही उस पर 20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. यह सजा पॉक्सो कोर्ट की स्पेशल जज अर्चना सागर की अदालत में सुनाई गई. दोषी ने साल 2021 घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा को दोषी बहला फुसलाकर ले गया था. जिसके बाद उसकी अस्मत लूटी थी.

दरअसल, ऋषिकेश निवासी पीड़िता के पिता ने 8 मार्च 2021 को ऋषिकेश कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 6 मार्च को उनकी 16 वर्षीय बेटी जो कि 11वीं की छात्रा है, सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर नहीं लौटी. परिजनों ने अपनी बेटी की काफी तलाश की, उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने ऋषिकेश कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू की.