Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Feb 2022 10:30 am IST


Voting LIVE: प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी में मतदान शुरू


यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवे चरण में आज रविवार को प्रयागराज परिक्षेत्र की तीनों जनपदों (प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी) में मतदान शुरू हो चुका है। मतदान को लेकर मतदाता उत्‍साहित नजर आ रहे हैं। हालांकि सुबह कई मतदान केंद्रों पर अव्‍यवस्‍था भी रही। कहीं ईवीएम नहीं चल रही थी तो कहीं मतदाताओं ने बैठने आदि की व्‍यवस्‍था को लेकर असंतोष जताया। प्रयागराज में प्रयागराज में 169 प्रत्‍याशी, प्रतापगढ़ में 90 प्रत्‍याशी और कौशांबी जनपद में 41 प्रत्याशियों के भाग्‍य का फैसला मतदाता करेंगे। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्‍न कराने के लिए तीनों ही जिलों का प्रशासन मुस्‍तैद है। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

मतदाताओं में उत्‍साह, मतदान केंद्रों पर अव्‍यवस्‍था

इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र शिव चरण दास कन्हैया लाल इंटर कालेज में ह्वील चेयर पर आईं मतदाता रितु आनंद। उनके कूल्हे का आपरेशन हुआ है फिर भी मतदान करने के लिए केंद्र तक वह पहुंचीं। वहीं दूसरी ओर शहर के कई बूथों पर वोटर लिस्ट से नाम कटने की भी शिकायत है। वहीं ईवीएम न चलने की शिकायत भी कई जगह रही। फोन करके इसकी जानकारी दी जा रही है। कई जगह पर मशीन पूरी तरह से खराब हैं, जिसको बदला गया। मेजा के बूथ संख्या 425, 432, 33, 34, 27, 28 पर मशीन सुबह काम नहीं कर रही थी। शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के यादगारे हुसैनी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में अभी कम ही वोटर है इसमें दो से तीन बूथों पर अभी एजेंट नहीं बनने के कारण सुबह सवा सात बजे तक मतदान नहीं शुरू हो सका था। वहीं कोरांव 242 पर वोटिंग सुबह करीब आठ बजे तक शुरू नहीं हो पाई थी।