नगर से लगे घाड़ क्षेत्र में रामड़ी-पुलिंडा-चरेख व अन्य दर्जनों को जोड़ने वाले मार्ग पर लगातार बाहरी लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के चलते यहां के स्थानीय लोग दहशत में है. बाहरी लोगों की आवाजाही से इस मार्ग पर आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही है. बीते दिनों 23 अक्टूबर यानी छोटी दीपावली के दिन अपने गांव जा रहे दंपती से कुछ बाहरी लोगों ने इस मार्ग पर मारपीट और छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद पीड़ित दंपती ने इस मामले में कोतवाली थाने में तहरीर भी दी थी. लेकिन अभीतक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.कोटद्वार कोतवाली में दी तहरीर में दंपती ने बताया कि में रामड़ी-पुलिंडा-चरेख मोटरमार्ग अनैतिक कार्यों करने वालों के लिए सुलभ हो गया है. आए दिन इस मार्ग पर युवक व युवतियां अर्धनग्न अवस्था में शराब और स्मैक के नशे करते नजर आते हैं. जिस वजह से स्थानीय महिलाओं और लोगों का इस मोटरमार्ग पर चलना दूभर हो गया है.