रुद्रपुर में कोरोना महामारी के चलते खुले जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को भोजन योजना के तहत दोपहर के समय भोजन नहीं दिया जा रहा है। बच्चों के लिए स्कूलों में टिफिन लाने की अनुमति है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों को अपना भोजन दूसरे बच्चों के साथ मिलकर न खाने के निर्देश जारी किए गए हैं। ऊधमसिंह नगर में जूनियर हाईस्कूल सुबह आठ बजे से 11 बजे खुल रहे हैं। स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को बच्चों को भोजन करते समय निश्चित दूरी पर बैठाने को कहा गया है जिससे सामाजिक दूरी का अनुपालन होने से कोरोना संक्रमण की आशंका न रहे।