Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Jul 2022 5:30 pm IST

मनोरंजन

नकुल मेहता ने रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों को किया फोटोशॉप, खुद के चेहरे से किया रिप्लेस


रणवीर सिंह ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से सभी को चौंका दिया, जिसके लिए एक्टर पूरी तरह से न्यूड हो गए थे। जहां तस्वीरें सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं कई एक्टर भी इसी तरह की न्यूड तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। वहीं बड़े अच्छे लगते हैं 2 फेम नकुल मेहता ने रणवीर की तस्वीरों को एक मजेदार ट्विस्ट दिया है।

मंगलवार को नकुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रणवीर की न्यूड तस्वीरों में से एक को मॉर्फ करके अपनी रणवीर के चेहरे को अपने चेहरे से रिप्लेस कर दिया है। तस्वीर पर 'PAPER' की जगह 'STONE' लिखा हुआ है। नकुल ने कैप्शन में लिखा, "नफरत करने वाले कहेंगे कि मैंने @रणवीर सिंह का कालीन उधार लिया था।"

गौरतलब है कि इस बीच रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों ने भी मुसीबत खड़ी कर दी है। सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड तस्वीरों के माध्यम से "महिलाओं की भावनाओं को आहत करने" के लिए रणवीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।