चंपावत-चम्पावत में कई चालक वाहनों को गलत तरीके से खड़ा कर रहे हैं। इससे जाम लगने की नौबत आ रही है। शंकर पांडेय, कैलाश पांडेय, हीरा बल्लभ, संतोष चंद आदि ने बताया कि चालक सड़क के दोनो ओर एक सीध में वाहन खड़ा कर दे रहे हैं। इससे सड़क संकरी हो जा रही है। इस वजह से आए दिन जाम लग रहा है। एसआई सोनू सिंह ने बताया कि गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।