मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर 20,181 कोविड केस सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं. देश की आर्थिक राजधानी में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 79,260 हो गई है. शहर के अस्पतालों के 16 फीसदी बेड मरीजों से फुल हो चुके हैं. वहीं, 500 से ज्यादा इमारतों को सील किया गया है.बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, मुंबई के धारावी में भी गुरुवार को 107 नए COVID-19 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, जो कि यहां एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं