पौड़ी-विकास खंड कीर्तिनगर के पाली गांव में बारिश से गदेरे का जल स्तर बढ़ने पर वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल बह गई। कई गांवों की पेयजल और विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। रविवार तड़के करीब ढाई बजे क्षेत्र में मूसलाधार बारिश शुरू हुई। इस दौरान पाली गदेरे का जल स्तर बढ़ने से बाइक बह गई। प्रधान राजेंद्र सिंह महर ने बताया कि विजय सिंह रौतेला की बाइक बहकर 100 मीटर आगे चली गई थी इस दौरान, भागों, सिलोटा और पाली की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिवालाखाल में विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली के तार और पोल टूट गए। इससे जिवाला गांव की विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ गई।