गुजरात में शराब बैन है, इसके बावजूद भी यहां जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। इस क्रम में गुजरात के बोतड़ जिले में नकली शराब पीने से करीब 21 लोगों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं 40 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि, सबसे ज्यादा बोतड़ जिले के रोजिंद, अणीयाणी, आकरू, चंदरवा, उंचडी गांवों के लोगों के जहरीली शराब पीकर बीमार होने की खबर है। इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है।
इतना ही नहीं मामले की जांच के दौरान अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी पर नकली शराब बनाने और बेचने का आरोप है।