DevBhoomi Insider Desk • Wed, 15 Dec 2021 4:03 pm IST
फिल्म का प्रीमियर सिल्वर सिटी में
राज्य की खूबसूरत वादियों में शूट हुई फिल्म कुछ दोस्ती और दुश्मनी का प्रीमियर सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में किया गया। मुख्य अतिथि फेम फिल्म पाठशाला के दर्शन लाल चानना ने रिबन काटकर फ़िल्म के प्रीमियर शो का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग को लेकर मिल रहे बेहतर माहौल से पिछले कुछ वर्षों में के फिल्म टीवी सीरियल, वेब सीरीज की शूटिंग हुई है। कुछ दोस्ती कुछ दुश्मनी फिल्म के कास्टिंग सॉन्ग में उत्तराखंड के चारों धाम समेत नैनीताल हरिद्वार के कुछ दृश्यों को फिल्माया गया है। मौके पर फिल्म के कलाकार भी मौजूद थे।