Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 10:00 am IST

नेशनल

पीएम मोदी के आगमन से पहले आसमान में दिखा ड्रोन, क्या रची जा रही थी कोई साजिश, पढ़िए पूरी खबर...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले शहर में ड्रोन उड़ाते समय नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दक्षिण मुंबई के एक प्रमुख बिल्डर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

दरअसल पेडर रोड इलाके में ड्रोन के बारे में पता चलने के बाद, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। इसके बाद शहर की पुलिस ने सुरक्षा उपाय के तौर पर ड्रोन रोधी बंदूकें तैयार कीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूंकि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को पेडर रोड के रास्ते शहर के बांद्रा कुर्ला परिसर जाएंगे। इसलिए पुलिस ने सुरक्षा कारणों से पूरी सड़क का निरीक्षण किया गया। 

एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को सूचित किया कि, उसने इलाके में एक ड्रोन उड़ते देखा। सूचना मिलने के बाद गामदेवी थाने के अधिकारियों ने जांच में पाया गया कि, दक्षिण मुंबई में एक प्रमुख बिल्डर ने विज्ञापन के मकसद से एक भूखंड का नक्शा बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था। इसके लिए उसने पुलिस से मंजूरी भी ली थी। लेकिन उसने कुछ शर्तों का उल्लंघन किया। जिसके बाद बिल्डर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।