बागेश्वर/अल्मोड़ा। कोविड काल में काफी समय से बंद स्कूल शासन के निर्देश पर सोमवार से खुलेंगे। कोरोना के कम होते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने दो अगस्त से कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है। सोमवार से सरकारी और निजी स्कूलों में इन कक्षाओं का संचालन होगा।
कोरोना की दूसरी लहर के बीच 20 अप्रैल से स्कूल, कॉलेज बंद हो गए थे। इन दिनों ऑनलाइन कक्षाओं के जरिये पढ़ाई हो रही थी। लंबे अंतराल के बाद स्कूल से ऑनलाइन कक्षाओं के बोझ से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। नेटवर्क समस्या और एंड्रायड मोबाइल फोन न होने के कारण कई छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित थे। इसका प्रभाव उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा था।