Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Apr 2022 8:30 am IST


अमरनाथ की यात्रा पर इस बार आठ लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद


बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा पहले से दोगुना होने की उम्मीद है। इस बार छह से आठ लाख के करीब श्रद्धालु यात्रा पर आ सकते हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन आठ लाख श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयारियां कर रहा है।

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने आज श्रीनगर में मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, जम्मू व कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर, श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा के प्रचार, प्रसार, प्रबंधों पर विचार विमर्श किया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में अपूर्व चंद्रा ने कहा कि बैठक में बताया गया कि इस बार यात्रा पर बहुत बढ़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। छह से आठ लाख श्रद्धालु यात्रा पर आ सकते हैं। उसी तरीके से प्रशासन प्रबंध कर रहा है। श्रद्धालुओं को ठहराने, पीने की पानी, बिजली, साफ सफाई, आदि के प्रबंध अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने को देखते हुए किए जा रहे हैं।