रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के लिए शुक्रवार से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। इसके लिए गुरुवार को डीजीसीए की टीम केदारघाटी पहुंच गई। डीजीसीए की टीम ने यहां संचालित होने वाली हेलीकॉप्टर कंपनियों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया साथ ही हेलीकॉप्ट का भी निरीक्षण किया। उम्मीद जताई जा रही है कुछ कंपनियां शुक्रवार से सेवा शुरू करेंगी। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि डीजीसीए के निरीक्षण के बाद अनुमति मिलने वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगी। इधर, डीजीसीए की टीम के निरीक्षण के दौरान केदारनाथ के लिए ट्रायल उड़ान भरी गई।