Read in App


• Wed, 28 Apr 2021 6:41 pm IST


मसूरी: नगर पालिका द्वारा निशुल्क एंबुलेंस का संचालन


मसूरी- कोरोना महामारी को देखते हुए जहां आम लोग सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं वहीं नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा मसूरी की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए एक निशुल्क एंबुलेंस का संचालन किया गया आज नगर पालिका प्रांगण में एंबुलेंस का विधिवत संचालन शुरू किया गया है।  पालिका सभासद दर्शन रावत ने बताया कि इस एंबुलेंस से जहां मसूरी में मरीजों को सहूलियत होगी वही देहरादून जिले के साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है इससे मसूरी की जनता को बहुत लाभ होगा। वही सभासद प्रताप पवार ने कहा कि कोरोना  महामारी बढ़ती जा रही है और मसूरी की जनता को एंबुलेंस का लाभ मिले इसके लिए बहुत पहले से प्रयास किया जा रहा था और आज पालिका के सभी सभासद एवं अध्यक्ष के नेतृत्व में इस एंबुलेंस का संचालन शुरू हो पाया है जिससे कि मसूरी की जनता को काफी लाभ मिलेगा उन्होंने बताया कि शहर में सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की जा रही है और हर क्षेत्र को सेना टाइज किया जा रहा है साथ ही लोगों को कोरोनावायरस के पालन के लिए भी कहा जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि अभी एंबुलेंस किराए पर ली गई है जिसका भुगतान नगर पालिका द्वारा किया जाएगा और शीघ्र ही एक नई एंबुलेंस मसूरी के निवासियों को समर्पित की जाएगी जिससे कि यहां के लोगों को लाभ मिल सके उन्होंने बताया कि हर सभासद से कहा गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सैनिटाइजर और मास्क वितरित करें जो कि नगर पालिका द्वारा सभासदों को उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही पूरे शहर को सैनिटाइजर किया जा रहा है जिसके लिए नगर पालिका के कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे हैं के सहयोग से ओक्सोमीटर की भी व्यवस्था की जा रही है जो कि शीघ्र ही मसूरी क्षेत्र की  जनता को उपलब्ध कराई जाएगी ।