Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Apr 2022 5:37 pm IST


चिड़ियापुर में बनेगी राज्य की पहली लैपर्ड बेबी केयर नर्सरी


अब मां से बिछड़े लैपर्ड (गुलदार) के नन्हें शावकों का जीवन भी बचाया जा सकेगा। इसके लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में लैपर्ड बेबी केयर नर्सरी बनाई जा रही है। गुलदार के शावकों के लिए इस तरह की उत्तराखंड की यह पहली नर्सरी होगी।

वन विभाग की ओर से चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर बनाया गया है। यहां रेस्क्यू किए गए गुलदार समेत अनेक वन्य जीवों को रखा जाता है। उन्हें उपचार देने के बाद या तो जंगल में छोड़ दिया जाता है या जरूरत पड़ने पर उन्हें रेस्क्यू सेंटर में ही रखा जाता है। प्रदेश में कहीं भी लैपर्ड के नन्हें शावकों को रखने के लिए नर्सरी नहीं है। इसके कारण जन्म के कुछ ही दिन बाद मां से बिछड़े बच्चों की देखभाल नहीं हो पाती है। इस वजह से उनकी मौत हो जाती है। इसको देखते हुए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में लैपर्ड बेबी केयर नर्सरी बनाई जा रही है। नर्सरी में जन्म से लेकर पांच महीने तक के बच्चों को रखा जा सकेगा। इसमें बच्चों के लिए विशेष प्रकार के दूध और आहार की व्यवस्था की जाएगी। पांच लाख रुपये के बजट से नर्सरी तैयार करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।