देहरादून: साइबर ठग ने एक महिला को झांसे में लेकर उसके क्रेडिट कार्ड से 61 हजार से अधिक की धनराशि उड़ा दी। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पास एसबीआइ का क्रेडिट कार्ड है। बीते 26 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया। आरोपित ने खुद को एसबीआइ का कर्मचारी बताकर महिला से कार्ड का नंबर और ओटीपी प्राप्त कर लिया। इसके बाद उनके कार्ड से 61,793 रुपये निकल गए। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।