Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Aug 2022 4:36 pm IST


विधायक तिवारी ने तलाड़बाड़ी, रैखोली एवं सरकार की आली में सुनी समस्याएं


अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने हवालबाग ब्लॉक के तलाड़बाड़ी, रैखोली एवं सरकार की आली का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने विकास कार्यों के लिए रैखोली में ढाई लाख रुपये एवं तलाड़बाड़ी में तीन लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की और जल निगम कालोनी से सिद्धदेश्वर मंदिर तक मोटर निर्माण कार्य के लिए भी आश्वासन दिया। यहां कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बोरा, पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री देवेन्द्र बिष्ट, किरण बिष्ट, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र बाराकोटी, ग्राम प्रधान धीरेंद्र गैलाकोटी, ललित भंडारी, नारायण दत्त पांडेय, धन सिंह, संदीप तड़ागी, विमला बाराकोटी, कौशल्या देवी, नंदी भंडारी, अमित, नितिन रावत, पीसी ग्वासाकोटी, अंबी राम आर्य समेत कई लोग मौजूद रहे।