Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 4:31 pm IST


भारत में शुरू हुई Samsung Galaxy S23 series की प्री-बुकिंग, बुक करने वालों को मिलेगा 5000 रुपये का लाभ


सैमसंग कंपनी ने पुष्टि की है कि साल 2023 में उसका पहला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट एक फरवरी को आयोजित किया जायेगा। इस इवेंट में कंपनी कुछ अन्य प्रोडक्ट्स के साथ Samsung Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन पेश करेगी। ऐसे में कंपनी ने ऐलान किया है कि भारत में ग्राहक सैमसंग के आगामी गैलेक्सी एस सीरीज स्मार्टफोन को प्री-बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को फोन खरीदने पर अर्ली एक्सेस और विशेष ऑफर्स का फायदा दिया जायेगा।
कस्टमर Samsung.com, सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, अमेजन और देश भर के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर जाकर मात्र1999 रुपये की टोकन मनी का पेमेंट करके फ्लैगशिप गैलेक्सी S सीरीज की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।  आने वाले गैलेक्सी एस सीरीज स्मार्टफोन को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये का प्री-रिजर्व बैनेफिट दिया जायेगा। सुविधा का लाभ लेने के लिए कस्टमर्स को 31 मार्च 2023 से पहले डिवाइस  खरीदने होगा।
Samsung Galaxy S23 सीरीज में कम से कम तीन मॉडल होंगे जिसमें गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23 प्लस और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा शामिल हैं। इन तीनों स्मार्टफोन में एक प्रीमियम डिजाइन होगा और ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से भी युक्त हो सकते हैं। यह स्मार्टफोन्स नाइट फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की भी पेशकश कर सकते हैं। सीरीज के सभी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित होंगे और इनमें 12MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया होगा। 

 स्पेसिफिकेशंस

गैलेक्सी S23 फोन 6.1-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और होल-पंच कटआउट के साथ मिलेगा। यह 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 15W वायरलेस चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन में 3,900mAh की बैटरी  दी गई होगी।
 
फीचर्स

 गैलेक्सी S23 प्लस में 4,700mAh की बैटरी मिलने की संभावना है, जो 15W वायरलेस चार्जिंग और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक दोनों को सपोर्ट करती है। फोन में 120Hz वाला 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा।

 खासियत

गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में  120Hz रिफ्रेश रेट और QHD+ रेजोलूशन के साथ 6.8-इंच डायनामिक कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले भी मिलने की उम्मीद है। फोन में कंपनी 200MP मेन कैमरा ऑफर कर सकती है। साथ ही फोन के क्वाड कैमरा सिस्टम में 3x और 10x ऑप्टिकल जूम के साथ दो 10MP टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलने की आसार हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।