चम्पावत ( लोहाघाट ): राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय ईजड़ा बाराकोट में कराटे प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया है। जिसमें विद्यालय के 59 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रधानाध्यापिका पुष्पा वर्मा की अध्यक्षता में कराटे प्रशिक्षक दीपक सिंह अधिकारी ने कराटे का प्रशिक्षण दिया। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि कराटे प्रशिक्षण आत्मरक्षा के अलावा शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए सबसे बेहतर खेल है। कराटे खेल से एकाग्रता भी बढ़ाती है, जो पढ़ाई के लिए भी बेहतर साबित होगी। कराटे कोच दीपक ने बताया कि प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर, किक, पंचिंग आदि का प्रशिक्षण लिया जा रहा है।