Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Oct 2022 2:00 am IST

अपराध

अपहरण के बाद सिर धड़ से अलगकर गंगा में फेंका था चचेरे भाईयों का शव, मुख्य आरोपी फरार


बुलंदशहर के अपहृत दो चचेरे भाइयों भूपेंद्र और जगदीश की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने सिर तन से जुदा कर सिर को गंगा नदी और धड़ को संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। 

मुख्य आरोपी दिल्ली पुलिस का सिपाही तुषार है। उसने अपने भाई, मां और एक साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल भाई, मां और साथी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तुषार की तलाश की जा रही है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। 

बता दें कि, सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव कैलावन निवासी भूपेंद्र कुमार और उसका चचेरा भाई जगदीश उर्फ भूरा एक अक्तूबर से लापता थे। दोनों घर से काली की शोभायात्रा देखने गए थे, इसके बाद वापस नहीं आए। फिरौती का फोन आने के बाद पुलिस ने जांच शुरु की और युवकों के लापता होने के करीब 24 घंटे बाद तक किसी को अंदेशा नहीं था कि उनके साथ ऐसी वारदात हो जाएगी।