चंपावत विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 33.91 फीसदी मतदान हो चुका है. जबकि सुबह 9 बजे तक 20 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर सीएम का चुनाव जीतना बेहद जरूरी है. इसी को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत लगा रखी है. चंपावत उपचुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी के बीच मुकाबला है. वहीं, उपचुनाव में मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के मंदिर में पूजा की. धामी ने ईश्वर से चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा. वहीं, सीएम देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं.